सऊदी प्रिंस सलमान पर हत्या की साजिश रचने का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ मामला

सऊदी प्रिंस सलमान पर हत्या की साजिश रचने का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ मामला

न्यूयार्क। सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अमेरिका में मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले डॉ. साद अलजाबरी का आरोप है कि सऊदी अरब में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के तुरंत बाद उनकी हत्या की साजिश रची गई थी।

अलजाबरी का आरोप है कि उनकी हत्या की नीयत से सऊदी प्रिंस सलमान उन्हें अपने साथ सऊदी अरब ले जाना चाहते थे लेकिन जब वह अपने इरादों में असफल रहे तो उन्होंने अलजाबरी की ह्त्या की साजिश रचना शुरू कर दिया और उसे नुक्सान पहुंचाने की कोशिशें होने लगीं।

अलजाबरी ने सबूत के तौर पर सऊदी प्रिंस सलमान की व्हाट्सअप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी जमा कराये हैं। दावा किया गया है कि इस चैट में प्रिंस सलमान अलजाबरी को धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि तुरंत सऊदी वापस आओ नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।

हालाँकि अभी यह साबित नहीं हो सका है कि अलजाबरी ने व्हाट्सअप चैट से जिन स्क्रीन शॉट को सबूत के तौर पर सामने रखा है, वे वाकई सऊदी प्रिंस सलमान के ही हैं।

अलजाबरी का यह भी कहना है कि सऊदी टीम नौ महीने पहले उसे मारने के लिए कनाडा पहुंची थी। इस विषय में उसके बेटे खालिद को एफबीआई एजेंटों ने अलजाबरी और उसके परिवार के जीवन पर आये खतरे के बारे में पहले से चेतावनी दे दी थी।

गौरतलब है कि सऊदी प्रिंस सलमान पर आरोप लगाने वाले अलजाबरी को मोहम्मद बिन नायेफ का करीबी माना जाता है। मोहम्मद बिन नायेफ सऊदी अरब के प्रिंस सलमान के चचेरे भाई हैं और उनकी प्रिंस सलमान ने पटरी नहीं खाती। नायेफ ने कई अहम मौको पर प्रिंस सलमान के खिलाफ बयान दिए हैं और उन पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital