कैप्टन का बीजेपी पर वार: कृषि कानून ही बनेंगे बीजेपी के ताबूत की आखिरी कील

कैप्टन का बीजेपी पर वार: कृषि कानून ही बनेंगे बीजेपी के ताबूत की आखिरी कील

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने आज बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कृषि कानून ही बीजेपी के ताबूत की आखिरी कीलें साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव में लिए आधे से अधिक सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे। कृषि कानूनों के खिलाफ कोई बीजेपी का टिकिट लेने को तैयार नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को यह बात दीवार पर लिखी हुई पढ़ लेनी चाहिए कि पंजाब उसके पतन का कारण बनेगा। भाजपा को अपनी राजनैतिक गुमनामी में जाने की तैयारियाँ शुरू कर देनी चाहीए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का अंत अब न सिफऱ् पंजाब में तय है, बल्कि केंद्र में भी अंत होना ही है, क्योंकि केंद्र के अत्याचारी राज का ख़ात्मा होने की कगार पर है।

कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘लगभग 7 सालों में भाजपा ने हर हथियार इस्तेमाल कर मानवीय हकों के साथ-साथ देशवासियों के गौरव और इच्छाओं को भी बुरी तरह लताड़ा है, और अब लोगों की बारी आई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ आप सडक़ों पर देख रहे हो और जिसका दोष आप कांग्रेस के सिर मढ़ते हो, वास्तव में यह आपके किसान विरोधी अहंकारी रवैए के विरुद्ध किसानों में पैदा हुआ रोष है।’’

मुख्यमंत्री ने बीजेपी से पूछा कि ‘‘क्या आप सचमुच यह सोचते हो कि पिछले कई महीनों से बिना किसी बात के किसानों के प्रति बदज़ुबानी करें और उनके लोकतांत्रिक और संवैधानिक हकों को मलियामेट करने के साथ आप बच सकते हो।’’

अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘‘आप (बीजेपी), अपने सहयोगी और अकालियों जैसी पूर्व सहयोगी पार्टी के साथ मिलकर उन्होंने किसानों के मुँह में से निवाला छीनने की साजि़श रची, जो आपका पेट भरते हैं और अब आप चाहते हो कि यह किसान हार पहनाकर आपका स्वागत करें?’’

इतना ही नहीं कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी का घमंड टूटने वाला है। भाजपा न सिर्फ यह मतदान, बल्कि 2022 की पंजाब विधानसभा की मतदान कितनी बुरी तरह से हारने वाली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital