पंजाब के बीजेपी प्रभारी से कैप्टेन की मुलाकात, मिलकर चुनाव लड़ने पर बनी बात
नई दिल्ली। पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच चुनावी गठबंधन तय हो गया है।
कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात की। दोनों नेताओं के बीच पंजाब के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज हुई इस वार्ता के बाद मैं कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा।
वहीँ मुलाकात के बाद पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम 100% जीतेंगे, हम सीट दर सीट देखेंगे (सीट बंटवारे पर) और विनेबिलिटी हमारा मापदंड है।
गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का एलान किया है। नई पार्टी के गठन के साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टेन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन कर सकते हैं।