ईरान की कनाडा को दो टूंक: हिजाब पर पाबंदी वाला कानून वापस ले

ईरान की कनाडा को दो टूंक: हिजाब पर पाबंदी वाला कानून वापस ले

तेहरान। ईरान ने कनाडा से दो टूंक शब्दों में हिजाब पर पाबंदी वाले कानून को वापस लेने के लिए कहा है। ईरान की तरफ से यह बयान उस घटना के बाद आया है जिसमे पूर्वी प्रांत क्यूबेक में हिजाब पहनने की वजह से एक मुस्लिम महिला शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया गया है।

एक वरिष्ठ ईरानी अधिकार ने कनाडा सरकार से उस भेदभाव करने वाले क़ानून को रद्द करने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि कनाडा में हेडस्कार्फ़ पहनना उस क़ानून का उल्लंघन है, जिसे 2019 में पारित किया गया था।

स्कूल की शिक्षक फ़ातिमा अनवरी को हिजाब पहनने के कारण हटाए जाने को लेकर कनाडा की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। कुछ लोगों ने कनाडा में हिजाब विरोधी कानून को मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन करार दिया है।

ईरान के मानवाधिकारों के कार्यालय के महासचिव काज़िम ग़रीबाबादी ने कहा है कि हम कनाडाई सरकार से मांग करते हैं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और उन लोगों का समर्थन करे, जो इस भेदभावपूर्ण क़ानून के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो के अंदर कई देशो में हिजाब करने पर पाबंदी लगाई गई है। कनाडा में 2019 में एक कानून पास करके हिजाब पहनने (हैड स्कार्फ) पर पाबंदी जड़ी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital