कनाडा में पहली बार हुई लाउडस्पीकर पर अज़ान

कनाडा में पहली बार हुई लाउडस्पीकर पर अज़ान

नई दिल्ली। कनाडा के इतिहास में पहली बार मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अज़ान की आवाज़ गूँजी। कोरोना संक्रमण के चलते मस्जिदों में लॉकडाउन के चलते कनाडा के मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने रमज़ान को ध्याम में रखकर सरकार से लाउडस्पीकर से अज़ान दिए जाने की मांग रखी थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी।

हालांकि यह कनाडा के इतिहास में पहली बार ही है, जब धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। कनाडा में सार्वजनिक तौर पर लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी है।

टोरंटो, एडमॉन्टन, ओटावा और हैमिल्टन जैसे शहरों की नगर पालिकाओं ने मुसलमानों को अज़ान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति दी है। शुक्रवार को कनाडा की मस्जिदों से पहली सार्वजनिक अज़ान का प्रसारण किया गया है।

इसकी अनुमति केवल रमज़ान के महीने के लिए दी गई है। हालांकि नगर पालिकाएं इसे आगे भी जारी रखने पर फ़ैसला ले सकती हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते अधिकांश देशों की तरह कनाडा में भी इस साल मुसलमान पवित्र रमज़ान के महीने में मस्जिदों में इकट्ठे होकर नमाज़ अदा नहीं कर पा रहे थे, इसलिए सरकार से उनकी यह मांग थी कि वह मस्जिदों से अज़ान के प्रसारण की अनुमति दे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital