बिहार: तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन

बिहार: तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन

पटना ब्यूरो। बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा।

तीसरे चरण के चुनाव के लिए 78 सीटों पर कुल 1,208 उम्मीदवार हैं। आखिरी चरण में जिन इलाको में मतदान होना है उनमे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र भी शामिल है जिसमें कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले शामिल हैं।

आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी पूरी ताकत झौंकेंगे। ऐसे में आज बिहार में कई कद्दावर नेताओं की मौजूदगी रहेगी। अब तक दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और परिणाम 10 नवंबर को घोषित किये जायेंगे।

नीतीश ने योगी के बयान से किया किनारा:

अंतिम चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनआरसी के मुद्दे को हवा दे दी है। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनेगी तो घुसपैठियों को देश के बाहर निकाला जाएगा।

योगी आदित्यनाथ के बयान से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असहमति जताई है। किशनगंज के कोचाधामन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर रहने वाले सब हमारे लोग हैं और किसी में दम नहीं है कि उन्हें देश के बाहर निकाल दे।

युवाओं में तेजस्वी की धूम:

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद दस लाख भर्तियां किये जाने का वादा करके फिलहाल युवाओं का रुख अपनी तरफ मोड़ा है। तेजस्वी की सभाओं में जुट रही युवाओं की भीड़ इस बात के संकेत देती है कि इस बार चुनाव में युवाओं का रुख तेजस्वी यादव की तरफ है।

राहुल बोले ये ईवीएम नही एमवीएम है:

तीसरे चरण के चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईवीएम और पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली। राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर कहा कि यह ईवीएम नहीं बल्कि एमवीएम है,यानि मोदी वोटिंग मशीन।

राहुल गांधी ने कहा कि इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि ईवीएम की जगह एमवीएम हो तब भी बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रहे है। इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital