जर्मनी: चर्च में अज़ान देने के लिए बुलाये गए मस्जिद के इमाम, मस्जिदों से भी गुंजी अज़ान

जर्मनी: चर्च में अज़ान देने के लिए बुलाये गए मस्जिद के इमाम, मस्जिदों से भी गुंजी अज़ान

नई दिल्ली। कोरोनो वायरस महामारी के बीच जर्मनी और नीदरलैंड की लगभग 100 मस्जिदों में शुक्रवार को अज़ान की आवाज़ गूंज उठी। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे जर्मनी और नीदरलैंड में मुस्लिमों के समर्थन के एक संकेत के रूप में प्रार्थना का आह्वान किया गया था।

हालाँकि जर्मनी एक ऐसा देश है जहाँ किसी विशेष कारण से ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति है। यहाँ धर्म स्थलों पर भी लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं किया जाता लेकिन शुक्रवार को सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अज़ान दी गई।

इतना ही नहीं जर्मनी की राजधानी बर्लिन के मुख्य चर्च में मस्जिद के इमाम को अज़ान देने के लिए आमंत्रित किया गया। इमाम ने चर्च के अंदर अज़ान दी। यह बेहद भावुक कर देने वाला नज़ारा था।

गौरतलब है कि जर्मनी में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है और यहाँ कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केसो की तादाद 1,02,179 पहुँच चुकी है जबकि अब तक 1735 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि नीदरलैंड्स की मौत का आंकड़ा 1,487 को पार कर गया।

https://twitter.com/samaylive/status/1247247216798031872

शुक्रवार को जर्मनी (मुस्लिम समुदाय-तुर्की संघों में से एक) इस्लामिक कम्युनिटी नेशनल व्यू (IGMG), तुर्की-मुस्लिम अम्ब्रेला समूह DITIB से संबंधित मस्जिदों से नमाज़ (अदान) का आह्वान किया गया था।

जर्मनी के एसेन में एक डीआईटीआईबी प्रतिनिधि फहार्टिन एल्पेकिन ने अनादोलु एजेंसी को बताया कि अज़ान को 50 से अधिक स्थानीय मस्जिदों से सुना जा सकता है। एल्पेकिन ने कहा कि लाउडस्पीकर द्वारा प्रसारित किए जा रहे अज़ान को आमतौर पर विशेष अवसरों को छोड़कर जर्मनी में अनुमति नहीं है।

इस बीच, नीदरलैंड में कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अज़ान देना बढ़ रहा है। इटली और स्पेन के बाद, जर्मनी यूरोप का देश है जो महामारी की चपेट में है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital