विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश को बड़ा झटका, पार्टी छोड़ने की तैयारी में श्याम रजक

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश को बड़ा झटका, पार्टी छोड़ने की तैयारी में श्याम रजक

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दलित चेहरे और नीतीश सरकार में मंत्री श्याम रजक ने पार्टी छोड़ने जा रहे है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर श्याम रजक ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। एक दैनिक समाचार पत्र से बातचीत में श्याम रजक ने कहा कि “अभी कुछ नहीं कहेंगे, हम इस विषय में कल बतायेंगे।”

वहीँ सूत्रों की माने तो श्याम रजक का जनता दल यूनाइटेड को अलविदा कहना तय हो चूका है और वे कल राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि नीतीश सरकार में मंत्री श्याम रजक कल अपने घर वापसी करेंगे।

श्याम रजक नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री हैं और वे पटना की फुलवारीशरीफ सीट से जेडीयू के विधायक हैं। श्याम रजक कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों में गिने जाते थे। वे बिहार की राबड़ी देवी सरकार में भी मंत्री थे।

श्याम रजक 2009 में जेडीयू में शामिल हो गए थे। वे 2010 और 2015 में जनता दल यूनाइटेड के टिकिट पर विधायक चुने गए। लालू यादव और नतीश कुमार के बीच पैदा हुए मतभेदों के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी को गले लगा लिया। जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार में श्याम रजक को उधोग मंत्री बनाया गया लेकिन वे पार्टी और सरकार में अपनी अनदेखी को लेकर नाराज़ थे।

वहीँ सूत्रों की माने तो श्याम रजक तो एक शुरुआत है, कई अन्य जेडीयू विधायक सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं। इसका अहम कारण बाढ़ और कोरोना संक्रमण पर सरकार के मिस मैनेजमेंट से जनता की नाराज़गी है। सूत्रों ने कहा कि कई इलाको में लोग इतना नाराज़ हैं कि वहां जेडीयू विधायक जनता के डर से नहीं जा रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital