महाराष्ट्र : मंत्रिमंडल का विस्तार, अजित पवार बने उप मुख्यमंत्री
मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। एनसीपी नेता अजित पवार एक बार फिर उप मुख्यमंत्री बनाये गए हैं। वहीँ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी केबिनेट मंत्री बनाया गया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को भी केबिनेट में जगह दी गई है।
मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के 12, एनसीपी के 14 और शिवसेना के 16 विधायकों ने कैबिनेट और राज्यमंत्री के तौर पर शामिल किया गया है। एनसीपी नेता धनंजय मुंडे, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी कैबिनेट मंत्री बने हैं। आज हुए कैबिनेट विस्तार में कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली।
आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार में अब्दुल सत्तार, बंटी पाटिल, शंभूराज देसाई, बच्चू कडू, विश्वजीत कदम, दत्तात्रेय भरणे, अदिति तटकरे, संजय बनसोंडे, प्राणक्त तनपुरे और राजेंद्र पाटिल को राज्य मंत्री बनाया गया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था लेकिन मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना द्वारा 50-50 की मांग रखे जाने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच दरार पैदा हो गई थी। जिसके चलते नई सरकार के गठन को लेकर काफी दिन तक पेंच फंसा रहा और बाद में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया।
एक नाटकीय घटनाक्रम में एनसीपी नेता अजित पवार एनसीपी विधायकों की लिस्ट लेकर बीजेपी खेमे में पहुंच गए और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवा दी।
इसके बाद एनसीपी ने अपने विधायकों पर दबाव बनाना शुरू किया और अजित पवार खेमे के विधायकों का एनसीपी में वापस आना शुरू हो गया। विधायकों की तादाद दिखाने के लिए एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ने मीडिया के समक्ष अपने विधायकों की परेड भी कराई।
इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा और महाराष्ट्र में शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया।