मध्य प्रदेश में 28 सीटों के उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को होगा मतदान
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। राज्य में उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा तथा 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे।
मध्य प्रदेश में जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सावेर, हाटपिपलिया, सुवासरा, बदनावर, आगर मालवा, जोरा, नेपानगर, बड़ा मलहरा, मांधाता और ब्यावरा विधानसभा सीट शामिल हैं।
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अबतक 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
प्रदेश में विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 230 है, जिनमें से 28 सीटें खाली हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की आवश्यकता होगी। मौजूदा स्थति में बीजेपी के पास 107, कांग्रेस के पास 88, बसपा के पास दो, सपा के पास एक और निर्दलीय 4 विधायक हैं। बीजेपी को अपने बूते राज्य में सरकार बचाये रखने के लिए उपचुनाव में कम से कम 9 सीटें जीतनी होंगी।
उपचुनाव के लिए तारीख का एलान होने पर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि “आख़िर वह दिन आ ही गया
लोकतंत्र के गद्दारों से किसानों के हत्यारो से 3 नवंबर को बदला लेना है। 10 नवंबर को पुनः लोकप्रिय और जन हितेषी सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनेगी।”
एक अन्य ट्वीट में जीतू पटवारी ने कहा कि “नुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान- आज *मंगलवार* दिनांक 29 सितंबर को चुनाव की घोषणा हुई, *मंगलवार* दिनांक 3 नवंबर को वोटिंग होगी और *मंगलवार* दिनांक 10 नवंबर को काउंटिंग होगी।*”हनुमान लला की जय”* “