कांग्रेस को एक और सफलता, बसपा नेता प्रागी लाल जाटव समर्थको के साथ थामेंगे कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस को एक और सफलता, बसपा नेता प्रागी लाल जाटव समर्थको के साथ थामेंगे कांग्रेस का हाथ

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता प्रागी लाल जाटव आज अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे।

प्रागी लाल जाटव ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ से मुलाकात की है और वे जल्द ही अपने समर्थको के साथ कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे।

प्रागी लाल जाटव करैरा विधानसभा से चुनाव लड़े थे और चुनाव में उनकी मौजूदगी के चलते मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था। हालाँकि वे तीसरे नंबर रहे थे। शिवपुरी में 5 विधानसभा सीटें आती हैं, उन्हीं में से करैरा भी एक है। करैरा विधानसभा सीट 2008 से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों में बसपा का सर्वाधिक जनाधार करैरा विधानसभा सीट पर है। इस सीट पर 2008 के चुनाव में बीजेपी के रमेश प्रसाद खटीक 35846 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे, तो वहीं बसपा के प्रगतिलाल जाटव 23030 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे। कांग्रेस प्रत्याशी बाबू रामनरेश ने चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया था।

प्रागी लाल जाटव की कांग्रेस में एंट्री को उपचुनाव से जोड़कर इसलिए देखा जा रहा है क्यों ग्वालियर-चंबल इलाके की अधिकांश सीटों पर अनुसूचित जाति के मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करते रहे हैं।

2018 के विधानसभा चुनाव में प्रागी लाल जाटव को करैरा विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद 40026 वोट मिले थे और वे जाटव मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने में सफल रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital