मायावती ने मुनकाद अली को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, भीम राजभर को दी ज़िम्मेदारी
लखनऊ ब्यूरो। 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष पद से मुनकाद अली को हटा कर उनकी जगह भीम राजभर को प्रदेश बसपा की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, “यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े पुराने, कर्मठ एवं अनुशासित सिपाही भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।”
भीम राजभर, आजमगढ़ के ज़ोन कोर्डिनेटर हैं और वे उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले हैं। उन्हें बसपा सुप्रीमो मायावती का वफादार और भरोसेमंद लोगों में से एक माना जाता है।
वहीँ माना जा रहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश यूपी में राजभर वोट बैंक की अच्छी खासी तादाद को ध्यान में रखकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीम राजभर को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है।
उत्तर प्रदेश में अभी हाल ही में हुए 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में बसपा का प्रदर्शन ख़राब रहा है। वह उप चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी और बुलंदशहर छोड़ शेष 06 सीटों पर उसके उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार दो सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे।
ऐसे में माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव करते हुए भीम राजभर को ज़िम्मेदारी दी है।