विधानपरिषद चुनाव में मायावती करेंगी बीजेपी का समर्थन

विधानपरिषद चुनाव में मायावती करेंगी बीजेपी का समर्थन

लखनऊ। राज्य सभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के विधायकों की बगावत से नाराज़ बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी को करारा सबक देने का एलान किया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आगामी एमएलसी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बीजेपी का समर्थन करेगी।

बीएसपी के सात विधायक तोड़े जाने के मामले पर मायावती ने कहा कि एसपी को ये हरकत भारी पड़ेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में सपा के साथ हुए गठबंधन को अपनी सबसे बड़ी गलती करार देते हुए कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए उनके साथ हाथ मिलाया था।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी ने यूपी में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन एसपी की अंदरूनी लड़ाई की वजह से बीएसपी को चुनाव में ज्यादा फायदा नहीं मिल सका।

मायावती ने गेस्टहाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि साल 1995 में उनके साथ जो कुछ भी हुी, उस मामले में उन्होंने केस वापस लेकर गलती कर दी, उन्हें केस वापल लेना ही नहीं चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केस वापस लेने को लेकर सतीश चंद्र मिश्रा पर दबाव बनाया गया था।

मायावती ने साफ किया कि सात बागी विधायकों को पार्टी ने निलंबित कर दिया था, अब उनकी पार्टी से सदस्यता भी रद्द की जाएगी। मायावती ने ऐलान किया कि बीएसपी आगामी एमएलसी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करेगी।

निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज:

कल दिनभर चली उठापटक के बाद देर शाम निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने सपा समर्थित प्रकाश बजाज के नामांकन पर आपत्तियों को स्वीकार करते हुए उनका पर्चा खारिज कर दिया। वहीँ बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम का पर्चा स्वीकार कर लिया गया।

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में सिर्फ 8 उम्मीदवार उतारकर बीएसपी के एक उम्मीदवार के राज्यसभा जाने का रास्ता साफ कर दिया है। राज्यसभा की दस सीटों पर हो रहे चुनाव में बीजेपी के आठ, बसपा और सपा के एक-एक उम्मीदवारों सहित सभी दस उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital