कोरोना संक्रमण: आईसीयू में भर्ती हुए ब्रिटिश के पीएम बोरिस जॉनसन

कोरोना संक्रमण: आईसीयू में भर्ती हुए ब्रिटिश के पीएम बोरिस जॉनसन

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती किया गया है। ब्रिटिश केबिनेट के एक वरिष्ठ सदस्य ने मीडिया की इस बात की जानकारी दी है। बोरिस जॉनसन ने 23 मार्च को खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी।

वहीँ मीडिया में आई एक खबर में सत्तारूढ़ दल के एक सदस्य माइकल गोव के हवाले से दावा किया गया है कि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है, हालाँकि आईसीयू में उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।

55 वर्षीय बोरिस जॉनसन ने 27 मार्च को खुद के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की सूचना दी थी। उन्होंने इसके बाद खुद को अपने घर में ही सेल्फ आइसोलेट करने के फैसले के बारे में बताया लेकिन सोमवार शाम उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एक हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उन्हें पहले आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया और बाद में इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल उनकी तरफ से सरकार के नेतृत्व का काम ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब संभाल रहे हैं।

वहीँ ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स ने रविवार को ही ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक जताया था। कैरी साइमंड्स ने कहा था कि पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के प्रभावी लक्षण महसूस कर रही हैं।

उन्होंने इस दौरान खुद को सेल्फ आइसोलेशन रखने की जानकारी देते हुए कहा कि वे एक हफ्ते से आराम कर रही हैं। कैरी गर्भवती हैं, उन्होंने इस दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए सलाह भी शेयर की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital