प्रिंस चार्ल्स के बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन हुए कोरोना के शिकार
लंदन। दुनियाभर में कोरोना से मची तबाही के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। वह पहले ही स्कॉटलैंड में आइसोलेशन में रह रहे हैं।
इतना ही नहीं ब्रिटेन की जॉनसन सरकार के कुछ मंत्रियों और सांसदों में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। ब्रिटिश पीएम ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि उनमें कोरोना के कुछ लक्षण नजर आए हैं।
बोरिस जॉनसन ने लिखा कि उन्हें बुखार के साथ कफ की भी शिकायत थी। उनकी कोरोना वायरस की जांच पॉजिटिव आई है। इस समय वह घर पर ही सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और वहीं से काम कर रहे हैं। इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर की सलाह पर उनका टेस्ट कराया गया था।
वहीं, बकिंघम पैलेस ने बताया कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने बोरिस जॉनसन से 11 मार्च को मुलाकात की थी। महारानी एलिजाबेथ अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरत रही हैं और जरूरी कदम उठा रही हैं।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हजार 816 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 578 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ इस महामारी ने विश्वभर में 5 लाख 42 हजार 788 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 361 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के दौरान 769 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,858 हो गई है। वहीं, स्पेन में अब तक 64,059 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 मार्च को स्पेन में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसे गुरुवार को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।