इस्लाम को करीब से समझने के लिए ब्रिटिश सांसद रख रहे रोज़ा

इस्लाम को करीब से समझने के लिए ब्रिटिश सांसद रख रहे रोज़ा

नई दिल्ली। ब्रिटेन में सत्ताधारी कंज़रवेटिव पार्टी के पीटरबोरो से सांसद पाल ब्रिस्टो ने एलान किया है कि वे रमज़ान के महीने में इस्लाम को समझने के लिए एक सप्ताह तक रोज़ा रखेंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश सांसद ने कहा कि रमजान का महीना आध्यात्मिक चिंतन, आत्म निर्माण और उपासना का महीना है इसलिए मैंने यह तय किया कि रमज़ान के पहले हफ़्ते में मैं भी रोज़ा रखूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं मुसलमान नहीं हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि इस विशेष अनुभव में अपने शहर में रहने वाले 20 हज़ार मुसलमानों के साथ मैं भी शामिल हो जाऊं।

ब्रिस्टो ने कहा कि मैं यह समझना चाहता हूं कि मुसलमान यह कैसी इबादत करते हैं और उनके लिए रमज़ान का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि मैं इस्लामी आस्थाओं और ख़ुद अपने बारे में अधिक जानना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि रमजान में रोज़ा रखने से मुझे सब्र करने, चिंतन करने और आत्म मंथन करने में मदद मिलेगी। मैं इस दौरान इस्लाम की बारीकियों को करीब से समझना चाहुंगा।

ब्रिटिश सांसद ने कहा कि हालांकि मैं इस्लाम के बारे में बहुत कुछ अध्यन कर चूका हूँ लेकिन अभी तक मैंने कोई रोज़ा नहीं रखा। इसलिए रोज़ा रखने का अनुभव भी मेरे लिए ज़रूरी है। मैंने पढ़ा है कि रोज़ा न सिर्फ सेहत को बेहतर करता है बल्कि मस्तिष्क और दिल को शांति देता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसद पाल ब्रिस्टो ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य ही होगा कि मुझे ऐसे समय इस्लाम को और करीब जाने का मौका मिलेगा जिस महीने को मुस्लिम लोग बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital