29 दिन पहले हुआ उद्घाटन, 264 करोड़ की लागत से बना पुल ढहा

29 दिन पहले हुआ उद्घाटन, 264 करोड़ की लागत से बना पुल ढहा

पटना ब्यूरो। बिहार के गोपालगंज में कल पानी के तेज बहाव के चलते एक महीने पहले जिस पुल का ​उद्घाटन हुआ था उसका एक हिस्सा बह ​गया। इस पुल के टूटने से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी जाने का लिंक टूट गया है।

राष्ट्रीय जनता दल ने एक महीने पहले बने पुल के ध्वस्त होने पर नीतीश सरकार भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि “8साल में बनकर तैयार हुआ सत्तर घाट पुल उद्घाटन के 29दिन बाद ध्वस्त हो गया, इस पर 264करोड़ का खर्च आया था। क्या मुख्यमंत्री ने अपनी वाह-वाही के लिए समय से पहले पुल का उद्घाटन किया। हमारी मांग है कि बिहार सरकार पु​ल बनाने वाली वशिष्टा कंपनी को तुरंत ब्लैकलिस्ट करे।”

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि “263 करोड़ से 8 साल में बना लेकिन मात्र 29 दिन में ढ़ह गया पुल। संगठित भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश जी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे और ना ही साइकिल से रेंज रोवर की सवारी कराने वाले भ्रष्टाचारी सहपाठी पथ निर्माण मंत्री को बर्खास्त करेंगे। बिहार में चारों तरफ लूट ही लूट मची है।”

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि “8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया। ख़बरदार!अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो?263 करोड़ तो सुशासनी मुँह दिखाई है।इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते है।”

वहीँ इस मामले में सफाई देते हुए बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि “सत्तरघाट पुल में 3छोटे ब्रिज हैं,सत्तरघाट ब्रिज से 2किलोमीटर दूर छोटे ब्रिज का अप्रोच केवल पानी के तेज़ बहाव से कटा है। पूरे सत्तरघाट पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ। पानी जब बढ़ता है तो ऐसी स्थितियां पैदा होती हैं जैसे ही पानी का बहाव कम होगा उसे ठीक किया जाएगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital