Breaking: कोलकाता में मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता। सीबीआई द्वारा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों की गिरफ्तारी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गयीं हैं।
इससे पहले कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने पहुंचे सीबीआई अधिकारीयों और पुलिस कर्मचारियों के बीच हाथापाई होने की खबर है।
इस बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई की सियासी इस्तेमाल हो रहा है। ये प्रतिशोध की राजनीति है। पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर एनएसए अजीत डोभाल इसे अंजाम दे रहे हैं।
ममता बनर्जी ने एलान किया कि वे सीबीआई के दुरूपयोग के खिलाफ मेट्रो चैनल के सामने धरने पर बैठेंगी। उन्होंने कहा कि इस धरने का मतलब सत्याग्रह है।
वहीँ पश्चिम बंगाल पुलिस ने चिटफंड घोटाले में जांच के लिए पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचे CBI अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें रिहा किये जाने की खबर है।