बीआरसी ने “हमारा घर हमारा विद्यालय’ कार्यक्रम का किया निरीक्षण

बीआरसी ने “हमारा घर हमारा विद्यालय’ कार्यक्रम का किया निरीक्षण

पांढुर्ना (गुडडू कावले)। शासन की मंशा अनुरूप कोरोना संक्रमण काल मे छात्रों की शिक्षा के लिए के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड की माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं के छात्र छात्राओं के लिए 6 जुलाई से “हमारा घर हमारा विद्यालय” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं अपने पालको की उपस्थिति में घरों में पढ़ाई करेंगे और जिसका निरीक्षण शालाओं के शिक्षक करेंगे।

गुरुवार को विकासखंड के जन शिक्षा केंद्र, बढ़ चिचोली में सुबह बीआरसी लहू सरोदे एवं जन शिक्षक श्री तुलाराम कुंभरे के उपस्थिति में ‘हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम’ का निरीक्षण किया गया । साथ ही शिक्षकों को यह निर्देश दिए गए कि छात्रों से संपर्क कर छात्रों को नियमित रूप से अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें।

इतना ही नहीं पालको को बताया गया कि वह बच्चों को घर में विद्यालय जैसा वातावरण दें, जिससे बच्चे पढ़ाई के लिए के मानसिक रूप से तैयार रहें ।

इस दौरान ग्राम खैरीपैका और ग्राम मालेगाव में पहुंच कर निरीक्षण किया गया। जहाँ चंद्रशेखर इंग्लिश इंगले, अशोक ढोबले, श्री कोल्हे, श्री यावले के साथ बच्चों को उनके घरों में जाकर हमारा घर हमारा विद्यालय के संबंध में जानकारी दी गई। इसी प्रकार विकासखंड की के सभी छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया है। 196 माध्यमिक शालाओं में और 94 प्राथमिक शाला में यह आयोजन शुरू किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital