सिंघु बॉर्डर: बॉक्सर विजेंद्रसिंह ने कहा ‘किसानो की मांगे नहीं मानी तो वापस कर दुंगा अवार्ड’

सिंघु बॉर्डर: बॉक्सर विजेंद्रसिंह ने कहा ‘किसानो की मांगे नहीं मानी तो वापस कर दुंगा अवार्ड’

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे किसानो के बीच सिंघु बॉर्डर पहुंचे बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने एलान किया है कि यदि सरकार ने किसानो की मांगे नहीं मानी तो वे अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड वापस कर देंगे।

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो के आंदोलन का आज 11 वां दिन है। हज़ारो की तादाद में किसान दिल्ली हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर डंटे हैं और आंदोलन में किसानो की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। सिंघु बॉर्डर पर अभी किसानो का आना जारी है।

टीआरएस ने किया किसानो के भारत बंद के समर्थन का एलान:

इस बीच तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 8 दिसंबर को किसानो के भारत बंद के समर्थन का एलान किया है। टीआरएस की एमएलसी के कविता ने कहा कि हमारी पार्टी ने कृषि कानूनों का संसद में भी विरोध किया था। कृषि कानूनों में एमएसपी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि टीआरएस 8 दिसंबर को किसानो के भारत बंद का समर्थन करेगा।

उद्धव ठाकरे ने किया किसान आंदोलन का समर्थन:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसान आंदोलन के समर्थन का एलान किया है। आज शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधिमडंल ने मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी है।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि “उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह आंदोलन के दौरान किसानों के सभी कार्यक्रमों का समर्थन करेंगे। वह दो सप्ताह बाद दिल्ली में होने वाली बैठक में भी आएंगे। उन्होंने कहा कि वह किसानों के आंदोलन का समर्थन करेंगे।”

शरद पवार ने सरकार को चेताया:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी केंद्र सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया तो ये आंदोलन सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा। पवार ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर परिपक्वता दिखानी चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital