पति-पत्नी को किनारे कर बीजेपी ने इस उम्मीदवार को दे दिया टिकट

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को जारी की गई 17 उम्मीदवारों के नाम वाली सूची में योगी केबिनेट में मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह में से किसी का नाम शामिल नहीं है।
17 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से वीआरएस लिए राजराजेश्वर सिंह को सरोजिनीनगर से प्रत्याशी बनाया है। वहीँ लखनऊ कैंट सीट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को टिकट दिया गया है।
अन्य उम्मीदवारों में महोली से शशांक त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर गुरु, सिंधौली से मनीष रावत, भगवंतनगर से आशुतोष शुक्ला, मलिहाबाद से जया देवी, बक्शी का तालाब से योगेश शुक्ला, सरोजिनीनगर से राजराजेश्वर सिंह, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से डॉक्टर नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल, गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी और चित्रकूट से चंद्रिका उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट जो कि वर्तमान में प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त स्वाति सिंह तथा उनके पति और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह दोनों लोग टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा आलाकमान ने इस मसले पर पति-पत्नी की जगह पर तीसरे को स्थान दे दिया है।