10 अप्रेल को रोज़ा रखेंगे इरफ़ान खान, बताई ये ख़ास वजह

10 अप्रेल को रोज़ा रखेंगे इरफ़ान खान, बताई ये ख़ास वजह

मुंबई। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ने के बीच फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान ने एलान किया है कि वे 10अप्रेल (शुक्रवार) के दिन रोज़ा (व्रत) रखेंगे।

इसकी एक ख़ास वजह भी उन्होंने बताई है। ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए इरफ़ान खान ने लिखा कि ‘इस समय प्रवासी मजदूरों के साथ जो हमने किया है उसके प्राश्चित के लिए वह शुक्रवार का व्रत रखेंगे’। इरफ़ान ने लिखा कि ‘मैं इसका समर्थन करता हूं क्‍योंकि मुझे लगता है हमें अपने मूल से बदलने की जरूरत है।’

गौरतलब है कि देश में लागू किये गए 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते हज़ारो प्रवासी मजदुर अपने घरो से दूर फंसे हुए हैं। रेल और बसें बंद किये जाने के बाद यातायात का कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण बहुत से मजदूरों ने सैकड़ो किलोमीटर तक पैदल चलकर ही अपनी मंजिल तय करनी पड़ी।

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जहाँ राज्य सरकारें उनके भोजन और रुकने की व्यवस्था कर रही हैं वहीँ कई समाजसेवी संस्थाओं ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

फिल्म अभिनेता सलमान खान जहाँ बॉलीवुड में बेरोज़गार हुए करीब 25 हज़ार कर्मचारियों को मदद कर रहे हैं, वहीँ शाहरुख़ खान ने मदद के लिए अपना दिल खोल दिया है।

शाहरुख खान ने मरीजों को आइसोलेशन में रखे जाने के लिए अपना और अपनी पत्नी गौरी का ऑफिस भी दे दिया है। शाहरुख़ खान महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में बड़ी मदद दे रहे हैं।

शाहरुख खान ने सरकारी कोष में मदद के अलावा 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों के लिए भोजन व्यवस्था, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए राशन और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने का बड़ा एलान किया है।

अभिनेता आमिर खान ने न सिर्फ पीएम केयर फंड में राशि जमा कराई है वहीँ वे निजी तौर पर कुछ सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचा रहे हैं।

गौरतलब है कि बता दें कि भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 5799 हो गये. आज गुजरात में 55 नए केस और कर्नाटक में 10 मामले मिले हैं।

वहीं, कोरोना से अब तक देश में हुई कुल मौतों का आंकड़ा 167 पर पहुंच गया है। संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पूरे देश में इस लॉकडान की अवधि बढ़ सकती है। ओडीशा ने राज्‍य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा द‍िया है। वहीं महाराष्‍ट्र में भी ऐसी तैयारी चल रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital