कंगना के अवैध निर्माण पर बीएमसी का हथौड़ा चला

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची। वहीँ दूसरी तरफ बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण हथौड़ा चला दिया।
इससे पहले आज बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में बने अवैध निर्माण को लेकर दूसरा नोटिस भेजा था। कंगना के वकील बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, लेकिन सुनवाई से पहले ही बीएमएसी ने अभिनेत्री के दफ्तर पर जेसीबी चला दी। हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस पर बृहन्मुंबई नगर निगम(BMC) की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी।
कंगना के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने कहा कि “जो ‘स्टाप वर्क’ नोटिस दिया था वो बेबुनियाद है और अवैध है, स्टाप वर्क उनको देना पड़ता है जिनके घर में काम चालू हो। वो अवैध तरीके से घर में घुसे, आस पड़ोस में सबको धमकी देकर घुस गए। नोटिस का जवाब मैंने कल ही दे दिया था।”
उन्होंने कहा कि “सुबह उन्होंने हमारा जवाब अस्वीकार किया और अस्वीकार करने से पहले ही तोड़ने के लिए वहां लोग मौजूद थे। हमारे पास बहुत कानूनी विकल्प हैं, उन्होंने संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचाया। हमें जो करना है करेंगे, हम लोग शिकस्त नहीं मानेंगे।”
वहीँ इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीएमसी की कार्रवाही को जायज और नियमो के तहत बताया है। संजय राउत ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि अब ये पूरा एक्शन हाईकोर्ट के पास पहुंच गया है, ऐसे में अब बीएमसी ही अदालत में जवाब देगी. संजय राउत ने कहा कि कोई एक्शन बदले की भावना का नहीं है, मुंबई में पूरे देश के लोग आकर रहते हैं।
कंगना रनौत और शिवसेना के बीच पैदा हुई रार के बीच कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाही के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि इसकी टाइमिंग क्या है, इसका जवाब सिर्फ बीएमसी के कमिश्नर दे सकते हैं। अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसपर एक्शन लिया जाता है, ऐसे में पार्टी के पास जानकारी हो जरूरी नहीं है।
बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस पर की गई कार्रवाही को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने गैर ज़रूरी बताया है। उन्होंने कहा कि मुंबई में और भी अवैध निर्माण बने हैं।
फिलहाल कंगना रनौत भी मुंबई पहुंच चुकी हैं। माना जा रहा है कि कंगना के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाही का मामला तूल पकड़ सकता है। बीएमसी की कार्रवाही को लेकर खुद कंगना रनौत ने कई ट्वीट किये। उन्होंने अपने ट्वीट में यहाँ तक लिखा कि यह एक इमारत (ऑफिस) नहीं, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है।’ उन्होंने कहा कि ‘दुश्मनों ने साबित किया कि मुंबई को पीओके कहकर गलती नहीं की।’