ब्लूम्सबरी इंडिया ने दिल्ली दंगो पर विवादित किताब के प्रकाशन से हाथ खींचा

ब्लूम्सबरी इंडिया ने दिल्ली दंगो पर विवादित किताब के प्रकाशन से हाथ खींचा

नई दिल्ली। ब्लूम्सबरी इंडिया ने दिल्ली दंगो को लेकर लिखी गई “Delhi Riots 2020: The Untold Story” नामक किताब के प्रकाशन से हाथ खींच लिया है। इस किताब को लेकर सोशल मीडिया पर ब्लूज़बरी इंडिया की जमकर आलोचना हुई थी।

दरअसल इस बुक के लिए एक प्री-लांच कार्यक्रम का आयोजन किये जाने का एलान किया गया था। इतना ही नहीं प्री-लांच कार्यक्रम के बारे में जानकारी वाला एक कथित विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

इस विज्ञापन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और पुस्तक के लेखकों के नाम साझा किये गए थे। विज्ञापन में बुक लांच कार्यक्रम में अतिथि सूची में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और ओपइंडिया के संपादक नूपुर शर्मा भी शामिल थे। इस विज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव पुस्तक लांच करेंगे। पुस्तक के लेखक सोनाली चितलकर और मोनिका अरोड़ा हैं।

ब्लूम्सबरी इंडिया ने “Delhi Riots 2020: The Untold Story” नामक एक किताब में प्रकाशित करने की योजना बनाई थी, किताब को लेकर दावा किया गया था कि ‘यह किताब फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट पर आधारित है, जो किताब के लेखकों द्वारा की गई जांच और साक्षात्कार पर आधारित है।’

ब्लूम्सबरी इंडिया ने अब इस किताब के प्रकाशन से हाथ खींचते हुए कहा है कि “लेखकों द्वारा हमे जानकारी दिए बिना उन लोगों के साथ वर्चुअल एक प्री-लांच कार्यक्रम में उन लोगों को शामिल किया जा रहा है जिसे प्रकाशक अनुमति नही दे सकता। हमने पुस्तक के प्रकाशन को वापस लेने का फैसला किया है।” ब्लूम्सबरी इंडिया बोलने की स्वतंत्रता (फ्रीडम ऑफ स्पीच) का पुरजोर समर्थन करती है लेकिन समाज के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना भी रखती है।

इससे पहले ब्लूम्सबरी इंडिया ने शुक्रवार को इस बात से इंकार किया कि वह फरवरी में दिल्ली में हुई बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा पर एक किताब लॉन्च करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के साथ एक आयोजन कर रही थी। गौरतलब है कि 23 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने से पहले मिश्रा ने नागरिकता संशोधन विरोधी प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाते हुए एक अभद्र भाषण दिया था।

इस किताब के प्री-लांच कार्यक्रम का विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रकाश में आने के बाद ब्लूज़बरी इंडिया की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई, इस विज्ञापन में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा,फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और ओपइंडिया के संपादक नूपुर शर्मा के नाम भी शामिल थे। विज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव पुस्तक लांच करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital