हाथरस: आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही, पुलिस से आप कार्यकर्ताओं की झड़प

हाथरस: आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही, पुलिस से आप कार्यकर्ताओं की झड़प

हाथरस। हाथरस में गैंग रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के ऊपर सवर्ण समाज के समर्थको द्वारा काली स्याही फेंकी गई। इसके बाद आप कार्यकर्त्ता और पुलिस आमने सामने आ गए और पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंके जाने की इस घटना में सवर्ण समाज से जुड़े दीपक शर्मा का नाम सामने आया है। इस घटना के बाद आप सांसद संजय सिंह और उनके साथ हाथरस गए आप नेताओं ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देकर घटनाएं कराने का आरोप लगाया।

संजय सिंह पर स्याही फेंकने की यह घटना उस समय हुई जब आप सांसद पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों से आप सांसद संजय सिंह और आप नेताओं की कहासुनी भी हुई। सांसद संजय सिंह का कहना था कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

गौरतलब है कि रेप पीड़िता के गांव में धारा 144 लगी होने के बावजूद सवर्ण समाज से जुड़े लोग खुले आम सभाएं आयोजित कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो भी सामने आये हैं, इन वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि धारा 144 लागू होने के बावजूद सवर्ण समाज की सभा में लोगों की मौजूदगी है और मौके पर पुलिस भी मौजूद है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital