राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर लगाया हमले की साजिश रचने का आरोप
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को अलवर में अपने काफिले पर हुए हमले के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।
शनिवार को अलीगढ में किसान पंचायते में भाग लेने जा रहे राकेश टिकैत ने कहा कि मुझपर हुए हमले के लिए सरकार जिम्मेदार है। हम राजनीतिक पार्टी नहीं हैं। हमारा विरोध सरकार की नीतियों के खिलाफ है। हम बीजेपी का विरोध नहीं कर रहे हैं। उनके लोग यहां आते हैं और बात करते हैं। आज का कार्यक्रम अलीगढ़ में है। कल दो दिन के लिए गुजरात जा रहे हैं।
अलवर में काफिले पर हुई पथराव की घटना के लिया किसे ज़िम्मेदार मानते हैं? इस सवाल के जबाव में टिकैत ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है और कौन होगा? ये उनकी युवा ईकाई ने किया है। उनका कहना था राकेश टिकैत गो बैक। मैं कहां जाऊं? उन्होंने मेरी कार पर पत्थर फेंके और लाठी भी चलाई। वो हमसे क्यों लड़ रहे हैं, हम किसान हैं, न कि राजनीतिक पार्टी।
टिकैत ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कृषि कानून समाप्त होने और एमएसपी के लिए किसान आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी समय लगे, हम पीछे नहीं नहीं हटेंगे। चाहे कोई भी क़ुरबानी देनी पड़े, किसान हर क़ुरबानी देने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज अलवर में आयोजित दो किसान पंचायतो में भाग लेने पहुंचे थे। पहली किसान पंचायत में भाग लेने के बाद राकेश टिकैत दूसरी किसान पंचायत में भाग लेने जा रहे थे, इस दौरान ततारपुर चौराहे पर उनके काफिले पर कुछ लोगों ने हमला किया।
राकेश टिकैत ने बताया, “राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किया गया। पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, लाठी चलाई गई।”
इससे पहले राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा। राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुए हमले को लेकर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।