आज किसानो का उपवास, कल बागपत में पंचायत के बाद दिल्ली कूच करेंगे किसान

आज किसानो का उपवास, कल बागपत में पंचायत के बाद दिल्ली कूच करेंगे किसान

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर उपवास पर हैं। टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज किसानो के उपवास के बीच आंदोलन जारी है।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कल उत्तर प्रदेश के बागपत में किसानो की महापंचायत बुलाई है। इस पंचायत में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है।

नरेश टिकैत ने बताया कि कल बागपत में पंचायत बुलाई गई है। इस पंचायत में चर्चा के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। किसानों पर जो राजनीति हो रही है उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे।

इस बीच किसानो का दिल्ली के बॉर्डरों पर आना जारी है। गाज़ीपुर,सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसान अभी भी अपने ट्रेक्टरो के साथ आ रहे हैं। कल सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के बाद भारी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं।

इससे पहले कल भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों ने सम्मान के साथ आंदोलन शुरू किया था। अपने सम्मान को आगे भी बरकरार रखा जाएगा। किसानों पर पत्थर नहीं, फूल बरसाए जाएंगे। किसानों को बदनाम करने की हुई दो बड़ी साजिश नाकाम हो गई हैं। ऐसे में किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ जंग को किसान जीतकर जाएंगे।

इस बीच सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा की घटना को लेकर किसान संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान नेता योगेंद्र यादव ने अपने लाइव वीडियो में कहा कि पुलिस ने किसानो के हमलावरों को प्रोटेक्शन दिया और पथराव कर रहे लोगों को रोकने की जगह किसानो को पीटा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital