अखिलेश बोले “बीजेपी के अच्छे दिन हो गए पूरे”
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी के सत्ता की दौड़ से बाहर होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने महाराष्ट्र में नई सरकार बनने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बधाई भी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हार्दिक बधाई। सेक्युलरिज़्म और सोशलिज्म का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आने वाले नए राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है. उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी के अच्छे दिन पूरे हुए।”
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सर्वधिक सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठना पड़ेगा। महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का ज़ोर अवश्य लगाया लेकिन अंततः उसे मात खानी पड़ी।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के एक ही दांव से बीजेपी का सत्ता में पहुँचने का सपना चूर चूर होगया। राजनीति के दिग्गज कहे जाने वाले शरद पवार ने अपनी पार्टी में विधायकों की संभावित टूट से पहले ही नट बोल्ट कस दिए।
इतना ही नहीं एनसीपी के साथ साथ शिवसेना और कांग्रेस ने भी अपने विधायकों पर पूरी नज़र बनाये रखी और उन्हें बीजेपी के सम्पर्क में नहीं आने दिया। आखिरी दिन तक चली रस्साकशी में एनसीपी और शिवसेना की जोड़ी हावी रही।
मामला सुप्रीमकोर्ट पहुंचा तो वहां से भी बीजेपी को कोई बड़ी राहत नहीं मिली और विश्वासमत के लिए अधिक समय मिलने की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी को सुप्रीमकोर्ट ने सिर्फ 24 घंटे में बहुमत साबित करने को कहा।
वहीँ एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ने अपने 162 विधायकों की मीडिया के समक्ष परेड कराकर साबित कर दिया कि बीजेपी के पास सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं है। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं रहा।