बंगाल के चुनाव को लेकर बोले शत्रु: बंगाल में ममता का “खेला होबे” नहीं झेल पाएगी बीजेपी

बंगाल के चुनाव को लेकर बोले शत्रु: बंगाल में ममता का “खेला होबे” नहीं झेल पाएगी बीजेपी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। सिन्हा ने कहा कि बंगाल में ममता का खेला होबे बीजेपी नहीं झेल पाएगी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ़ करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जबरदस्‍त इमेज है। वे अपने राज्य के लोगों से सीधे तौर पर जुडी हैं। मुख्‍यमंत्री को लेकर लोगों के दिल में बहुत प्‍यार है।

इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता को खदेड़ने और उन्‍हें परेशान करने का जो प्रयास हो रहा है, इससे लोगों के दिल में उनके प्रति सहानुभूति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता की ही हवा है।

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह उनका अंदरुनी मामला है। बीजेपी ने उन्‍हें पार्टी के फायदे के लिए लाया है। मिथुन अच्‍छे इंसान और अच्‍छे कलाकार हैं। उन्‍होंने कहा कि मिथुन को कई पार्टियों का अनुभव है। वह कई पार्टी ज्‍वाइन कर चुके हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने मिथुन चक्रवर्ती के कोबरा वाले बयान को लेकर कहा कि उन्‍हें मंच से सांप-बिच्‍छु की बजाय कुछ राजनीति की बात करनी चाहिए थी। ममता पर उन्‍होंने कहा कि एक महिला को हताश करने का परिणाम उल्‍टा भी आ सकता है।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि देश में विभिन्‍न मत रखने वालों को परेशान किया जा रहा है। इसके लिए ईडी, आईटी और सीबीआई आदि का सहारा लिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार को इन एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital