प.बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी को हराने का संकल्प लिया, पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर कई विधानसभा क्षेत्रो में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता खासे नाराज़ हैं।
टिकिट वितरण को लेकर कल जलपाईगुड़ी और जगतदल विधानसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालयों में की गई तोड़फोड़ के बाद आज मालदा विधानसभा सीट पर पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।
बीजेपी द्वारा टिकिट के एलान के बाद आज मालदा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया। पार्टी हाईकमान के फैसले के खिलाफ बीजेपी कार्यालय पर जमा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को किनारे रखते हुए एक ऐसे उम्मीदवार को टिकिट दिया है जो किसी भी तरह जीत नहीं सकता।
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि पार्टी ने जल्द उम्मीदवार नहीं बदला तो बीजेपी कार्यकर्त्ता मालदा सीट पर बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे।
इस दौरान कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाने की भी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते बीजेपी कार्यकर्त्ता उग्र हो उठे और उन्होंने पार्टी कार्यालय में रखीं कुर्सियां तोड़ डाली तथा झंडे बैनर उखाड़ दिए।
गौरतलब है कि इससे पहले कल पश्चिम बंगाल की जगतदल विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अरिंदम भट्टाचार्य को उम्मीदवार घोषित किये जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा पार्टी के कार्यालय पर उतारा और जमकर तोड़फोड़ की। नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगे बैनर पोस्टर फाड़ डाले और कार्यालय में रखीं कुर्सियों को भी तोड़ डाला।
इतना ही नहीं जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा सीट पर भी टिकिट बंटवारे को बीजेपी कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर आये। भारतीय जनता पार्टी ने जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा सीट पर सुजीत सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के फैसले से नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीबीसी रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और पार्टी के झंडे बैनर उखाड़ दिए।