मध्य प्रदेश कांग्रेस का दावा: कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 पूर्व विधायकों निपटा देगी बीजेपी

मध्य प्रदेश कांग्रेस का दावा: कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 पूर्व विधायकों निपटा देगी बीजेपी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि कमलनाथ सरकार को अपदस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के 22 पूर्व विधायकों में से उपचुनाव में 12 के टिकिट बीजेपी काट देगी।

इतना ही नहीं पार्टी ने दावा किया है कि शेष रहे दस पूर्व विधायकों को बीजेपी टिकिट तो देगी लेकिन उन्हें जीतने नहीं देगी, जिससे सभी 22 पूर्व विधायकों को निपटा दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से किये गए ट्वीट में कहा गया कि ‘इस ट्वीट को संभाल कर रखना- बीजेपी-22 जयचंदो में से,- 12 को टिकट नहीं देगी, 10 जयचंदों को टिकट देगी- लेकिन उन्हे जीतने नहीं देगी..! इस तरह पूरे 22 निपट जायेंगे।’

इससे पहले भी पार्टी की राज्य इकाई से आये एक ट्वीट में कहा गया था कि उपचुनाव के बाद राज्य में बीजेपी सत्ता से बेदखल हो जायेगी और कमलनाथ एक बार फिर राज्य में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सिंधिया खेमे के विधायकों के बीच मंत्री पद को लेकर असमंजस की स्थति पैदा हो गई है। राज्य में शिवराज सरकार ने अभी तक पांच मंत्रियों की नियुक्ति की है। कोरोना संक्रमण के चलते शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार समय आगे बढ़ते देख कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए पूर्व विधायकों के सब्र का बाँध टूटने के कगार पर है। हालाँकि यह खबर भी आ रही है कि जिस मकसद से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे उनका वह मकसद भी धरा रह गया है। वे न तो राज्य सभा ही पहुँच पाए हैं और न ही उन्हें केंद्र में मंत्रीपद हासिल हुआ है।

अभी हाल ही में सिंधिया की करीबी पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक बयान भी सामने आया है, जिसमे उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में मंत्री नहीं बन पाए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital