BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की TMC में घर वापसी

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की TMC में घर वापसी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व रेल राज्य मंत्री मुकुल राय ने आज तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। मुकुल रॉय करीब 4 साल पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।

मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने आज अपने पुत्र शुभ्रांशु रॉय के साथ तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी की। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी, सुब्रत बक्शी और पार्थ चटर्जी सहित टीएमसी के अन्य नेता उपस्थित थे।

मुकुल रॉय की घर वापसी के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुकुल रॉय घर के लड़के हैं और घर वापस लौटे हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मुकुल रॉय को धमका कर और चमका कर पार्टी में शामिल करवाया गया था, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ है।

मुकुल रॉय इस समय बीजेपी के विधायक हैं। विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नदिया उत्तर से उम्मीदवार बनाया था। मुकुल रॉय के बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस घर वापसी करने पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने मुकुल रॉय से विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग की है।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने मुकुल रॉय को बड़ी ज़िम्मेदारी दी थी। हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुकुल रॉय को साइड में ही रखा और उन्हें कोई बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं दी गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital