कमलनाथ ने किया खुलासा: फिर से खरीद फरोख्त की जुगाड़ में है बीजेपी

कमलनाथ ने किया खुलासा: फिर से खरीद फरोख्त की जुगाड़ में है बीजेपी

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनाव परिणाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुलासा किया है कि बीजेपी राज्य में पुनः खरीद फरोख्त की कोशिशों में जुटी है।

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को आभास हो गया कि वह उपचुनाव की सभी 28 सीटों पर बुरी तरह हार रही है। इसलिए वह फिर से खरीद फरोख्त के रास्ते अपने सरकार बचाने के प्रयासों में जुट गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पार्टी विधायकों और स्वतंत्र विधायकों से उन्हें जानकारी मिली है कि बजपकी तरफ से उन्हें तरह तरह के ऑफर देकर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह उपचुनाव में मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को कड़ा जबाव दिया है, उसी तरह यदि बीजेपी कोई खरीद फरोख्त करती है तो राज्य की जनता और कांग्रेस कड़ा जबाव देगी।

एक वीडियो संदेश में कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी चाहती कि किसी तरह से उसका सौदा हो जाए और बोली लगाकर वह एक बार फिर सरकार बना ले। कमलनाथ कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी को साफ़ बता देने चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ऐसी किसी सरकार को स्वीकार नहीं करेगी जो प्रदेश को कलंकित करती है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया था कि उपचुनाव के बाद सभी सीटों की समीक्षा के दौरान सामने आया है कि कोई भी सीट ऐसी नहीं है जिस पर पार्टी का प्रदर्शन कमतर आंका जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 28 सीटों पर जीत रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital