प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा बसें लगवाने पर बीजेपी नेताओं के तोते उड़े, सोशल मीडिया पर फैला दी अफवाह
नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों को उनके घरो तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की पहल पर पार्टी ने एक हज़ार बसों की व्यवस्था की।
प्रदेश सरकार द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण ये बसें उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर दो दिनों तक खड़ी रहीं। ये बसें 24 घंटे के परमिट पर आयी थीं और परमिट की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें मजबूरन बापस भेजना पड़ा।
इन दो दिनों में प्रवासी मजदूरों को घरो तक भेजने के लिए बसों के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रदेश सरकार से अनुमति दिए जाने की लगातार मांग की जा रही थी। सोमवार को सरकार की तरफ से सभी बसों की सूची और चालक परिचालकों की जानकारी मांगी गई। जिसे कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सरकार को भेज दिया गया।
वहीँ सोमवार की रात से ही बीजेपी से जुड़े कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना शुरू कर दिया। पहली अफवाह ट्विटर पर एक बीजेपी नेता बीएल संतोष के ट्विटर हैंडलर से आई। इस नेता ने ट्वीट कर दावा किया कि यूपी बॉर्डर पर कांग्रेस की एक भी बस मौजूद नहीं है।
वहीँ दूसरी अफवाह यह फैलाई गई कि कांग्रेस द्वारा दी गई बसों की सूची में बाइक के नंबर लिखकर भेज दिए गए हैं। इसमें दावा किया गया कि UP85T 6576 किसी बस का नंबर नहीं बल्कि बजाज प्लेटिना बाइक का नंबर है।
It’s more than 12 hours after @myogiadityanath accepts the offer of 1000 buses from @priyankagandhi .Not a single bus on the border . But will wait for buses because Delhi govt & @ArvindKejriwal is going to dump many more labourers tomorrow at the borders again .
— B L Santhosh ( Modi Ka Parivar ) (@blsanthosh) May 18, 2020
हालाँकि दोनों ही अफवाह झूठी साबित हुईं। कांग्रेस ने जो बसों की लिस्ट दी है, उसमे UP85 6576 नंबर ही नहीं बल्कि UP83 6576 जो कि रिकॉर्ड के मुताबिक बस का नंबर है।
वहीँ कांग्रेस ने वायरल हो रही फ़र्ज़ी लिस्ट पर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि ” अब जरा सोचिए, यूपी सरकार के अपर सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को श्रमिकों की मदद के लिए पूरा सहयोग करना चाहिए था, लेकिन क्योंकि उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी यूपी सरकार की मेहरबानी से संस्कृति के नाम लाखों कमाती हैं, साठ-गांठ है। इसलिए अवस्थी जी फेक न्यूज चलवा रहे हैं, हद है।’
आज शाम 5 बजे तक पहुँच जाएँगी सभी बसें:
प्रियंका गांधी की ओर से मंगलवार को एक बार फिर से आगरा के बॉर्डर पर बसें लगनी शुरू हो गई हैं। प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने मंगलवार को सवा 12 बजे यूपी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर कहा कि ज्यादा बसें होने के चलते उनकी परमिट लेने में कुछ समय लग रहा है, लेकिन शाम पांच बजे तक सभी बसें यूपी बॉर्डर पर पहुंच जाएंगी।
प्रियंका के सचिव संदीप सिंह द्वारा लिखे गए पत्र में कहा है कि आपका पत्र हमें मंगलवार 11.5 बजे मिला है। इस संदर्भ में बताना चाहता हूं कि हमारी कुछ बसें राजस्थान से आ रही हैं और कुछ बसें दिल्ली से आ रही हैं। इनके लिए फिर से परमिट दिलवाने की कार्यवाही जारी है। बसों की संख्या अधिक होने के नाते इस में कुछ घंटे लगेंगे. ये सारी बसें शाम पांच बजे तक गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर पहुंच जाएंगी।