कांग्रेस ने लॉकडाउन को लेकर उठाये सवाल तो तिलमिलाई बीजेपी ने दी 50साल शासन की दुहाई
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर मोदी सरकार द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन को लेकर सवाल उठाये गए।
पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिना तैयारी किये लॉकडाउन का एलान कर दिया जिसका खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है।
वहीँ कांग्रेस के बयान से तिलमिलाई बीजेपी ने भी पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को देश में पचास साल शासन करने की दुहाई दी। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस जैसी पार्टी जिसने 50साल से ज्यादा वर्षों तक देश पर शासन किया है उसके द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है। मैं सोनिया जी को विनम्रतापूर्वक याद दिलाना चाहूंगा कि आज देश में एकता दिखाने का अवसर था।’
प्रसाद ने कहा कि ‘हमारी ये अपेक्षा होगी कि ये सब लोग (जमाती) इस जांच में सहयोग करेंगे। ये जरूरी है देश के लिए, ये जरूरी है उनके स्वास्थ्य के लिए और संक्रमण को रोकने के लिए।’
भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कांग्रेस के बयान पर कहा कि ‘130करोड़ का देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। ऐसे समय में सोनिया जी का बयान संवेदनहीन, गैर- जिम्मेदराना और निंदनीय है। इस समय जब सारा देश मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है हमें छोटी राजनीति छोड़कर देशहित में काम करना चाहिए।’
वहीँ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा उठाये गए सवालो पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि ‘पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस से लड़ने के भारत के प्रयासों की प्रशंसा देश में ही नहीं विश्व स्तर पर प्रमुख रूप से की जा रही है।’
शाह ने कहा कि ‘कोविड- 19 को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट हैं। फिर भी कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। यह ऐसा समय है जब उन्हें पहले राष्ट्र हित के बारे में सोचना चाहिए और लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सरकार पर कोरोना की पर्याप्त तैयारी न करने का जो आरोप लगाया है वो निंदनीय है। बाद में राजनीति के लिए बहुत समय है। अभी हमारा सबका काम है एकजुटता दिखाना एक दिशा में काम करना और कोरोना को हराना है।’
क्या कहा था सोनिया गांधी ने:
कांग्रेस कार्यसमिति को बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के तरीके को लेकर सवाल उठाये। सोनिया गांधी ने कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन इसे अनियोजित तरीके से लागू किया गया। लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ।