दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने बड़ा फेरबदल करते हुए अचानक ही दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी है और उनकी जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कमान सौंपी गई है।

मनोज तिवारी के स्थान पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले आदेश कुमार गुप्ता एनडीएमसी के पूर्व मेयर रह चुके हैं। अभी वो वेस्ट पटेल नगर से पार्षद हैं।

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एक बार फिर बुरी तरह से हार हुई थी। आम आदमी पार्टी ने चुनाव में 70 सीट में से 63 सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि बीजेपी के पाले में 7 सीटें गई।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष रहते हुए मनोज तिवारी के कई बयानों से पार्टी को किरकिरी झेलनी पड़ी थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान तिवारी ने कई विवादास्पद बयान दिए जिन पर पार्टी के बड़े नेताओं को सफाई देनी पड़ी।

लॉकडाउन के दौरान मनोज तिवारी का एक वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हुआ था जिसमे वे कह रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान उनका भोजन चावल, घी और नमक है। वे अपने भोजन को दिखाकर प्रवासी मजदूरो को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि गरीबी में चावल में घी मिलाकर और नमक डालकर खाया जा सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital