शाहीन बाग़ में फायरिंग के आरोपी कपिल गुर्जर को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता

शाहीन बाग़ में फायरिंग के आरोपी कपिल गुर्जर को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग़ में चल रहे आंदोलन के दौरान फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को आज पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया लेकिन कुछ ही देर बाद पार्टी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।

आज भारतीय जनता पार्टी, गाज़ियाबाद की तरफ से कुछ युवाओं को पार्टी में शामिल करते हुए पार्टी सदस्यता दी गई थी। इसी क्रम में शाहीन शाहीन बाग़ में फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दी गई थी।

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कपिल गुर्जर ने कहा कि हम बीजेपी के साथ हैं, बीजेपी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है, हिंदुत्व को आगे ले जाना चाहती है। मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। इससे पहले मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था। मैं RSS के साथ भी जुड़ा हूं।

हालांकि थोड़ी ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। गाज़ियाबाद महानगर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि आज कुछ युवा भाजपा में शामिल हुए जिसमें कपिल गुर्जर भी शामिल था। उसके विवादित शाहीन बाग मामले की कोई जानकारी हमें नहीं थी। घटना की जानकारी होने पर कपिल गुर्जर का पार्टी में शामिल किया जाना तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

गौरतलब है कि शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन के दौरान कपिल गुर्जर ने खुलेआम फायरिंग की थी और पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। कपिल गूर्जर ने गिरफ्तारी के समय खुद के किसी पार्टी का सदस्य होने से इंकार किया था। हालांकि उसकी कई तस्वीरें वायरल हुईं जिनमे वह बीजेपी के कार्यक्रम में शिरकत करता पाया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital