बंगाल का नाम लेकर आंसू बहा रही बीजेपी, अहमदाबाद और इंदौर पर खामोश
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल का मुद्दा बार बार उठा रही है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद को लेकर नित नए तरीके से ममता सरकार पर हमले बोल रहे हैं लेकिन इस सब से दूर बीजेपी शासित राज्य गुजरात के अहमदाबाद और मध्य प्रदेश के इंदौर को लेकर पार्टी बात करने से परहेज कर रही है।
पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय अपने गृह प्रदेश मध्य प्रदेश से ज़्यादा फ़िक्र पश्चिम बंगाल की दिखा रहे हैं। बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 10,443 मामले हो गए हैं, जिनमें 440 मौतें और 7201 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 202 नए मामले आये है और 9 लोगों की मौत हुई है।
वहीँ बीजेपी शासित राज्य गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 495 नए मामले सामने आए और 31 मौतें हुई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 22,562 तक बढ़ गई है, जिसमें 15,501 रिकवर / डिस्चार्ज और 1416 मौतें शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले सामने आए है और 9 मौतें हुई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10244 है, जिसमें 451 मौतें और 5587 सक्रिय मामले शामिल हैं।
राज्य | कुल संख्या | सक्रिय मामले | मौतें |
पश्चिम बंगाल | 10244 | 5587 | 451 |
मध्य प्रदेश | 10443 | 2802 | 449 |
गुजरात | 22562 | 5645 | 1416 |
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखा जाए तो मध्य प्रदेश में इंदौर और गुजरात में अहमदाबाद कोरोना हब साबित हुए हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता गैर बीजेपी शासित राज्यों खासकर पश्चिम बंगाल को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
यहाँ अहम सवाल यह उठता है कि कोरोना महामारी के समय राजनीति कौन कर रहा है। गैर बीजेपी शासित राज्यों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से लडे या बीजेपी से लडे ?