राजनीति के सामने हवा हो गया कोरोना, बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी

राजनीति के सामने हवा हो गया कोरोना, बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी

नई दिल्ली। जहाँ देश में कोरोना संक्रमण के मामलो में तेजी आई है वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिए अपना बिगुल फूँक दिया है। भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 जून को ओडिशा और 9 जून को पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली करेंगे। कल पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा गुजरात में और राजनाथ सिंह महाराष्ट्र में वर्चुअल रैली करेंगे।

वहीँ दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 9,971 मामले सामने आए और 287 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,46,628 है,इसमें 1,20,406 सक्रिय मामले, 1,19,293 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 6,929 मौतें शामिल हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर भारत स्पेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में पांचवे स्थान पर आ गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद के बीच भारतीय जनता पार्टी को अभी से चुनावो की क्यों पड़ी है। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच बीजेपी द्वारा आयोजित की जा रही वर्चुअल रैलियों पर सवाल उठना लाजमी है।

अमित शाह आज कर रहे वर्चुअल रैली:

कोरोना लॉकडाउन के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बिहार में वर्चुअल रैली करने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज अपनी पार्टी के लिए बिहार में पहली वर्चुअल रैली ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करेंगे।

आरजेडी ने थाली बजाकर जताया विरोध:

बिहार चुनावो के मद्देनज़र आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संबोधित किये जाने वाली वर्चुअल रैली को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने विरोध जताया है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बीजेपी की वर्चुअल रैली के खिलाफ पटना स्थित अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ दोनों बेटे तेजस्वी-तेजप्रताप और राष्ट्रीय जनता दल के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital