बीजेपी ने उड़ाईं गाइडलाइन की धज्जियां, राजनैतिक कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग हुए जमा
भोपाल ब्यूरो। कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों उस समय धज्जियां उड़ गयीं जब मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एक राजनैतिक कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग एकत्रित हुए।
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी सार्वजनिक धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बावजूद मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने एक राजनैतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों की मौजूदगी रही जबकि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र सरकार द्वारा तय नियमो में शव यात्रा के लिए 20 लोगों और शादी के लिए 50 लोगों के जमा होने की ही अनुमति है।
सरे नियमो को धता बताते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी के 200 से अधिक समर्थको को बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण कराये जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में न सिर्फ गृह मंत्रालय द्वारा तय की गई गाइडलाइंस की बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ीं। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए 200 से अधिक लोगों में ज़्यादा तादाद उन लोगों की थी जो मास्क लगाए हुए नहीं थे।
यहाँ यह भी बताना ज़रूरी है कि बीजेपी का यह कार्यक्रम जिस इलाके में आयोजित हुआ था वह रेड ज़ोन में रखा गया है। इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस आधार पर रेड ज़ोन में राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई।
हालांकि प्रभुराज चौधरी का दावा है कि कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने ई पास लिए थे लेकिन अहम सवाल यह है कि आखिर रेड ज़ोन में कार्यक्रम के आयोजन और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश के लिए ई पास किस आधार पर जारी किये गए।