सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद के भाई और इन नेताओं पर है कमलनाथ की नज़र

सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद के भाई और इन नेताओं पर है कमलनाथ की नज़र

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है। बीजेपी के दो बड़े चेहरों प्रेमचंद गुड्डू और बालेंदु शुक्ला के बाद अब कमलनाथ कई और बड़े चहरो पर नज़र लगाए बैठे हैं।

टीम कमलनाथ के सूत्रों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार तौर पर जिन के पी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गढ़ में हराया था अब उन्ही के दो भाई जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया को पराजित करने वाले भाजपा सांसद केपी यादव के बड़े भाई महेंद्र यादव एवं छोटे भाई अजय यादव ने कांग्रेस नेता सचिन यादव से सैकड़ों समर्थकों के साथ मुलाक़ात की है और कभी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

वहीँ सूत्रों ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश चंद्र जोशी के बेटे दीपक जोशी तथा बीजेपी के कुछ कद्दावर चेहरे भी जल्द कांग्रेस का हाथ थामेंगे। सूत्रों ने कहा कि दीपक जोशी बीजेपी में असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मीडिया के समक्ष कहा था कि पार्टी ने न तो उन्हें कोई ज़िम्मेदारी दी है और न ही किसी समिति में कोई स्थान दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि कमलनाथ की कोशिश है कि चंबल-ग्वालियर के इलाके में बीजेपी को इतना टाइट रखा जाए कि उसे गर्दन मोड़ने की भी फुरसत न मिले। सूत्रों ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की गति राज्य सभा चुनाव के बाद दिखाई देगी। अभी पार्टी राज्य सभा चुनाव को ध्यान में रखकर एक ख़ास रणनीति पर काम कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद यह नहीं माना जाए कि उपचुनाव में कांग्रेस मुकाबले में कहीं हलकी पड़ेगी। उपचुनाव के लिए कमलनाथ एक एक सीट के लिए मोहरा तराश रहे हैं। उन्होंने विधानसभाओं की ज़िम्मेदारी पहले ही अपने पूर्व मंत्रियों को दे दी है और काम भी शुरू हो चुका है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital