बेरोज़गारी के मुद्दे पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया

बेरोज़गारी के मुद्दे पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से मंहगाई, बेरोज़गारी और किसानो के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेर रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बेरोज़गारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

वरुण गांधी ने युवाओं में रोज़गार दर घटकर 10.4% तक पहुँचने का मामला उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रिक्त पड़े पदों के भरे जाने के आह्वान का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी के आह्वान के बावजूद इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, “युवाओं में रोजगार दर 20.9% से घटकर 10.4% रह गयी है, यह पिछले 5 वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है। हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने सभी विभागों से रिक्त पड़े 10 लाख पदों को भरने का आग्रह किया, पर अब तक कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका। संघर्षशील युवा कब तक इंतजार करेगा? “

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्रफिक भी शेयर किया है, जिसमे युवाओं में रोज़गार दर में गिरावट का उल्लेख किया गया है। हालांकि यह पहला अवसर नहीं है। वरुण गांधी इससे पहले भी देश में बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

इतना ही नहीं वरुण गांधी ने कई अहम मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग राय देश के समक्ष रखी है। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान पार्टी लाइन से अलग राय रखते हुए किसानो की मांगो को जायज बताया था तथा एमएसपी के लिए कानून बनाये जाने की वकालत की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital