अब वरुण गांधी ने बीएसएफ का दायरा बढ़ाने पर मांग लिया सरकार से जबाव
नई दिल्ली। कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग राय रखकर सुर्ख़ियों में आये बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का दायरा बढ़ाकर 50 किलोमीटर किए जाने को लेकर सरकार से सवाल किया है। हालांकि गृह मंत्रालय ने वरुण गांधी के सवाल का लिखित जबाव दे दिया है।
गृह मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि कुछ राज्यों में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में विस्तार करने का मकसद राष्ट्रहित की विरोधी ताकतों द्वारा हथियारों, नशीले पदार्थों, जाली नोटों की निगरानी, तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन और UAV जैसे उपकरणों के प्रयोग को लेकर ज्यादा समर्थ बनाना है।
उन्होंने कहा कि इससे पशु तस्करी के खतरे को रोकने में भी मदद मिलेगी क्योंकि तस्कर बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र से बाहर वाले आंतरिक इलाकों में शरण लेते हैं।
गौरतलब है कि वरुण गांधी ने हाल ही में कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार की घेराबंदी की है। इसी क्रम में उन्होंने बंगाल और पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर लिखित सवाल किया।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने हाल ही में सरकारी नौकरियों की कमी का मुद्दा उठाया था और कहा था कि देश के नौजवान कब तक सब्र करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?’
वहीँ इससे पहले वरुण गांधी किसान आंदोलन का भी समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर किसानो की मांगें माने जाने का आग्रह भी किया था।