चीन मामले में स्वामी ने उठाये सवाल, कहा, “पीएम ने पहले कहा था न कोई आया, न कोई गया”
नई दिल्ली। चीन विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल उठाये हैं। चीन के साथ हुए समझौते को लेकर स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले कहा था कि न कोई भारतीय सीमा में आया और न कोई की सीमा में गया।
स्वामी ने पीएम के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भारतीय सेना आगे तक पहुंच गई, लेकिन चीन के साथ हुए समझौते के तहत हमें वहां से हटना पड़ा। इससे चीन को खुशी हुई होगी।
बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी के 2020 में दिए गए बयान का हवाला देकर कहा कि जब पीएम ने कहा था कि हमारी धरती पर चीन के कदम नहीं पड़े, यह सच नहीं था। बाद में नरवने ने सैनिकों को एलएसी पार करने और पीएलए बेस की पैंगोग पहाड़ी पर कब्जा करने का आदेश दिया।
स्वामी ने कहा कि अब हमें वहां से हटना है। वहीं चीन डेपसांग पर अभी तक जमा बैठा है। उन्होंने कहा कि चीन के सैनिकों के लिए तो बहुत खुशी की बात होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर सवाल उठाये थे। उन्होंने ट्वीट कर अपने ही सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि ‘राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में पेट्रोल 51 रुपये है।’
इतना ही नहीं सुब्रमणियम स्वामी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के काम करने के तरीके को लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने वित्त मंत्री का पद अर्थशास्त्र की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को दिए जाने की वकालत भी की है।