बीजेपी पर ममता की सर्जिकल स्ट्राइक, बीजेपी सांसद की पत्नी टीएमसी में शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पैर जमाने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोपो के साथ ही एक दूसरे में सेंधमारी का खेल जारी है।
गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा बीजेपी का दामन थामे जाने के जबाव में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।
सुजाता के पति सौमित्र खान बिशुनपुर सीट से सांसद हैं। सुजाता ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें बीजेपी में सम्मान नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
अपनी पत्नी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला उनसे बातचीत किये बिना लिया है।
तृणमूल कांग्रेस की बीजेपी पर एक ही दिन में ये दूसरी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक है। इससे पहले आज सुबह पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सहयोगी के रूप में चुनावी काम देख रहे प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया ने बीजेपी को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। लेकिन वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।’