बीजेपी सांसद की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव

बीजेपी सांसद की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा का निधन हो गया है। उनका शव आज उनके दिल्ली स्थित आवास पर संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला। बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत हत्या है या आत्म हत्या अभी इस बारे में जांच की जा रही है।

रामस्‍वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे। सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्‍वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे। बीजेपी सांसद के आकस्मित निधन की खबर के बाद भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की आज होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक आज सुबह पुलिस को एक कर्मचारी का फोन आया था। बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा फंदे से लटके मिले और दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने इसे आत्म हत्या का मामला बताया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा जी के निधन का समाचार मिला। हम इसकी कल्पना नहीं कर सकते थे। हमें दुख है। वे मंडी से 2 बार सांसद थे और इस बार 4,05,000 वोटों के अंतर से जीते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। आत्महत्या की बातें सामने आई हैं लेकिन पुलिस जांच करके बताएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital