बीजेपी को एक और झटका: भरुच से बीजेपी सांसद का इस्तीफा
अहमदाबाद। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भरुच से बीजेपी सांसद मनसुखभाई वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी सांसद मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने 28 दिसंबर को गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी.आर पाटिल को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने किन कारणों के चलते इस्तीफा दिया है लकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले कुछ समय से गुजरात में पार्टी नेतृत्व से मनमुटाव के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
मनसुखभाई वसावा ने अभी हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गुजरात में आदिवासी महिलाओं की तस्करी की जानकारी दी थी और इसे रोकने के लिए बड़े कदम उठाये जाने की मांग की थी।
वहीँ दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि वसावा ने कृषि कानूनों पर अपना विरोध जताते हुए पार्टी की सदस्य्ता से इस्तीफा दिया है। हालांकि उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में ऐसा कोई ज़िक्र नहीं किया है लकिन अभी हाल ही में भरूच में सौ से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी छोड़े जाने को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि भरूच से बीजेपी सांसद मनसुखभाई वसावा ने भी कृषि कानूनों के विरोध में बीजेपी से इस्तीफा दिया। है
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में मनसुख वसावा ने लिखा है कि उन्होंने पार्टी के साथ वफ़ादारी निभाई है और पार्टी और जिंदगी के सिद्धांत का पालन करने में बहुत सावधानी रखी है, लेकिन आखिरकार मैं एक इंसान हूं और इंसान से गलती हो जाती है, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं। वसावा ने ये भी कहा कि लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले वो सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे।