इस बीजेपी सांसद ने बीएसएनएल कर्मचारियों को कहा ‘गद्दार’
नई दिल्ली। कई बार विवादित बयान दे चुके बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक और विवादित बयान दिया है। हेगड़े ने इस बार भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया है।
हेगड़े ने कर्नाटक में बीएसएनएल के ख़राब नेटवर्क का हवाला देते हुए कहा कि निजीकरण के बाद बीएसएनएल 85 हज़ार कर्मचारियों को निकाला जाएगा। सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि बीएसएनएल के कर्मचारी आलसी हैं और वे काम नहीं करना चाहते।
अनत हेगड़े ने कहा कि ‘लोग जानते हैं कि कर्नाटक में बीएसएनएल का नेटवर्क कैसा है। यह उत्तर कन्नड़ में अभी भी बेहतर है लेकिन बेंगलुरु में आपको नेटवर्क बिल्कुल नहीं मिलेगा। पूरा बीएसएनएल देश के लिए कलंक है।’
उन्होंने कहा कि सरकार ने पैसा दिया है, लोगों को सेवाओं की आवश्यकता है और बुनियादी ढांचा भी है, फिर भी वे बीएसएनएल कर्मचारी काम नहीं करते हैं। हेगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते हैं। उन्होंने धन और तकनीक प्रदान की है। फिर भी, बीएसएनएल कर्मचारी काम करने के इच्छुक नहीं हैं।
हेगड़े ने यह भी कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को ठीक करने के लिए सरकार के पास एकमात्र समाधान बचा है, इसका निजीकरण करना और 88,000 कर्मचारियों को निकाल देना। उन्होंने कहा, “88000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा, क्योंकि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण करेगी।
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। कई बार वे अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं और पार्टी की किरकिरी करा चुके हैं।