BJP MP का अपनी ही सरकार पर हमला, कहा ‘बाबासाहेब के संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं’
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्री बाई फुले ने एक बार फिर बिना नाम लिए अपनी ही सरकार के लोगों पर निशाना साधा है। बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान में बहुजन समाज के लोगों के लिए जो व्यवस्था दी थी, आज उसकी धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को पूरी तरह लागू ही नहीं किया गया बल्कि उसके साथ खिलवाड़ किया गया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस दिन भारत का संविधान और आरक्षण खत्म हो जायेगा, उस दिन बहुजन समाज के लोगों का अधिकार खत्म हो जायेगा।
बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि भारत के संविधान और आरक्षण के साथ जो छेड़छाड़ हो रही है इसकी लड़ाई हम सबको लड़नी चाहिए या नहीं ?
गौरतलब है कि इससे पहले भी सावित्री बाई फुले दलितों के यहाँ बीजेपी नेताओं के भोजन कार्यक्रम को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा था कि दलित प्रेम के नाम पर दलितों के यहाँ भोजन किये जाने की नौटंकी समाप्त होनी चाहिए।
उन्होंने कहा था कि लोग दलितों के यहाँ भोजन करने तो जाते हैं लेकिन दलितों के हाथ का बना भोजन न करके बाहर से भोजन मंगवाकर दलितों के यहाँ बैठकर खाते हैं। दलितों के यहाँ भोजन करने के नाम पर बर्तन और खाना बाहर से मंगवाया जाता है। यहाँ तक कि पानी भी बोतलों में पैक होकर मंगवाया जाता है।