कर्नाटक: 16 बीजेपी विधायकों ने दिखाए बागी तेवर, उठाये सवाल
बेंगलुरु। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर नज़र गढ़ाए बैठी बीजेपी के लिए कर्नाटक में नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पार्टी के 16 विधायकों ने बगावती तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री येदुरप्पा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा के कामकाज करने के तरीके पर सवाल उठाये। इतना ही नहीं पार्टी के 16 विधायकों ने बैठक में मुख्यमंत्री की सरेआम आलोचना की।
विधायकों ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि भले ही हम सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री के कामकाज पर सवाल नहीं कर सकते लेकिन पार्टी की बैठक के अंदर हम सवाल करने के लिए स्वतंत्र हैं।
वहीँ कहा जा रहा है कि फरवरी अंत में बीजेपी के कुछ विधायकों ने गुपचुप तरीके से जनता दल सेकुलर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमार स्वामी से मुलाकात की थी। बीजेपी विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री येदुरप्पा राज्य की योजनाओं को सही से संचालित नहीं कर पा रहे हैं।
बीजेपी विधायकों की बैठक में बागी तेवर दिखाने वाले विधायकों ने साफतौर पर कहा कि उनके क्षेत्रो में पहले से चल रहे विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं, मुख्यमंत्री येदुरप्पा का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है, वे सरकार के कामकाज पर कम राजनीति पर अधिक समय देने में रूचि रखते हैं।
कर्नाटक में बीजेपी विधायकों की शुरू हुई उठापटक कभी भी राज्य सरकार के लिए संकट बन सकती है। जानकारों की माने तो जो विधायक कांग्रेस और जेडीएस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे वे कभी भी बीजेपी का दामन छिटक कर वापस भी जा सकते हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 22 कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरु में एक रिजॉर्ट में रखा गया है। कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने कांग्रेस विधायकों को पुलिस की निगरानी में रखा हुआ है और किसी को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा।